The Lallantop
Logo

बीच सड़क पर अखिलेश ने जेपी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर क्या कहा?

अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को BJP का साथ छोड़ने की सलाह भी दी. बोले, वो भी जेपी नारायण के आंदोलन से निकले हैं BJP जैसी सरकार का साथ छोड़ दें.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. पहले तो लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति को आवास के बाहर लाया गया. फिर भीड़ के बीच अखिलेश यादव नज़र आए. उन्होंने मूर्ति का माल्यार्पण किया तो पूरा आवास 'ज़िंदाबाद-ज़िंदाबाद' के नारों से गूंज उठा. माल्यार्पण के बाद अखिलेश कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों की तरफ मुड़ते हैं और कहते हैं, "अगर आज रामनवमी का त्योहार ना होता तो ये बल्लियां और बैरिकेडिंग समाजवादियों को रोक नहीं पाती." अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को BJP का साथ छोड़ने की सलाह भी दी. बोले, वो भी जेपी नारायण के आंदोलन से निकले हैं BJP जैसी सरकार का साथ छोड़ दें. माल्यार्पण के बाद अखिलेश यादव ने JPNIC के बाहर लगी बैरिकेडिंग पर भी बात की.