दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को साल 2024 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. हान का जन्म 1970 के जाड़ों में हुआ. दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू शहर में जन्मीं हान इस वक्त अपने मुल्क की राजधानी सियोल में रहती हैं. जहां वे नौ बरस की उम्र में अपने परिवार के साथ बसने चली आई थीं. उनका परिवार साहित्य में रचा-पगा है. पिता हांग-सिउंग-वुन एक प्रतिष्ठित उपन्यासकार हैं. बतौर लेखिका हान का करियर साल 1993 में शुरू हुआ. उनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो-