सोशल लिस्ट में आज बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक फैन की. PM नरेन्द्र मोदी गुजरात दौरे पर थे. इस दौरान उनके स्वागत के लिए लगी भीड़ में एक लड़का PM मोदी और उनकी मां का स्केच लेकर खड़ा था. PM मोदी का काफिला रुका और लड़के को उसके स्केच में ऑटोग्राफ मिला. वीडियो वायरल हुआ और उसके बाद आने लगे मीम. लोगों ने तमाम बातें लिखीं.