सोशल लिस्ट में आज बात हनी सिंह के नए गाने की. MANIAC टाइटल के साथ हनी सिंह का नया गाना आया. इस गाने में भोजपुरी का भी इस्तेमाल किया गया जिसे गाया रागिनी विश्वकर्मा ने. कई लोगों ने इस पर ख़ुशी जताई तो कइयों को गाने के बोल खटके. लोगों ने क्या-क्या कहा देखिए सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में.