The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट : महाकुम्भ में आए IIT Bombay से पढ़े अभय सिंह के बारे में X पर क्या फैला?

Abhey Singh के बारे में तमाम बातें चल रही हैं.

सोशल लिस्ट में आज बात IIT Baba की. महाकुंभ में ‘IIT बाबा’ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. IIT बॉम्बे से पढ़े बाबा का इंटरव्यू वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अध्यात्मिक जीवन की बातें शेयर कीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर खूब बातें शुरू हो गईं. कुछ ने उन्हें ज्ञान और अध्यात्म का खजाना कहा, तो कुछ ने उनकी कहानी को प्यार में धोखे और असफलता से जोड़ा. उनकी पुरानी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए.