The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट : मुकेश खन्ना के रामायण वाले बयान पर सोनाक्षी सिन्हा ने क्या सुना दिया?

Sonakshi Sinha का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया. मुकेश खन्ना के बयान के बाद सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर अपनी नाराजगी जताई.

सोशल लिस्ट में आज बात मुकेश खन्ना की. 2019 के KBC सवाल पर फिर बोले मुकेश खन्ना, लेकिन इस बार सोनाक्षी सिन्हा ने 'संस्कार' वाला जवाब दिया! सोनाक्षी ने लिखा, “भगवान राम मंथरा, कैकेयी और रावण तक को माफ कर सकते हैं, तो आप भी कर सकते हैं.” सोनाक्षी की ये इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल है.