सोशल लिस्ट में आज देखिए YouTube पर खूब देखे जाने वाले शो India's Got Latent के नए एपिसोड के शूटिंग के वक़्त बवाल हो गया. बताया गया कि Samay Raina के शो पर राखी सावंत और महीप सिंह के बीच बहस हो गई. बात आगे बढ़ी तो Maheep Singh शो छोड़ कर चले गए और Rakhi Sawant ने स्टेज पर ही कुर्सी पलट दी. मामला वायरल हुआ और इसके बारे में लोग बात करते नज़र आए. जो लोग ये शो देखने गए थे उन्होंने ने हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने अनुभव शेयर किए और वहां क्या-क्या हुआ था, बताया. जिसके चलते कुछ लोगों ने इसे Scripted भी बताया.