The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: Technologia Memes सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं, ये Jugaad Videos Viral करा देंगे?

Instagram पर हर जगह Technologia की ही चर्चा.

सोशल लिस्ट में आज बात Technologia  की. देश विदेश के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस Audio से जुड़ी हुईं Reels Viral हो रही हैं. कई लोग इसे Viral होने की ट्रिक मान रहे हैं.  वैसे ये साउंड नया नहीं है. पहले ये टिकटॉक में वायरल हुआ और फिर इंस्टा में. यह ऑडियो अक्टूबर 2024 के एक वायरल वीडियो से लिया गया है, जिसमें बटन दबाने पर कार की बीच वाली पिछली सीट ऊपर उठ जाती है. मार्च 2025 में यह ऑडियो अरबी और अंग्रेजी बोलने वाले टिकटॉकर्स के बीच खूब वायरल हुई. इस ऑडियो में जुगाड़ के काम करने के, जुगाड़ के फेल होने के, जुगाड़ की कोशिश के, हर तरह के वीडियो को जोड़ा गया.