सोशल लिस्ट में आज बात रागिनी विश्वकर्मा की. हनी सिंह का नया गाना Maniac ट्रेंडिंग पर बना है. इस गाने पर रागिनी विश्वकर्मा ने अपनी आवाज दी मगर इस गाने पर बवाल थम ही नहीं रहे हैं. गाने पर अश्लीलता बढ़ाने के आरोप लगे. साथ ही लोगों ने कहा कि हनी सिंह ने भोजपुरी का इस्तेमाल सिर्फ़ अच्छे व्यू पाने के लिए किया है. इन सब के बीच T-Series के चैनल पर अपलोड किए गाने के डिस्क्रिप्शन से रागिनी विश्वकर्मा का नाम हटा लिया गया मगर ज्यादा बवाल होने पर रागिनी का नाम वापस आ गया.