सोशल लिस्ट में आज बात Pakistani Vlogger Waliullah Maroof की. आज से लगभग दो दशक पहले हमीदा बानो को धोके से पाकिस्तान पहुंचा दिया गया. 2 साल पहले एक पाकिस्तानी व्लॉगर ने हमीदा बानो का इस बारे में बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ. वीडियो भारत भी पहुंचा और हमीदा बानो की वापसी तय हुई.