सोशल लिस्ट में आज बात अवध ओझा की. अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए, सोशल मीडिया पर लोग बोले कि “राजा वाली सोच” छोड़ अब बने “आम आदमी”. साथ ही ट्रोल्स ने आरोप लगाया कि Avadh Ojha टिकट मांग रहे थे बीजेपी से, चाहिए था सपा का और हो गए आम आदमी पार्टी के. देखिए सोशल मीडिया पर लोग और क्या बोले.