सोशल लिस्ट में आज बात Blue Origin की. Katy Perry पांच अन्य महिलाओं के साथ स्पेस पर गई थीं. अब Blue Origin कंपनी पर आरोप लग रहे हैं कि ये मिशन असली नहीं था. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वीडियो नकली हैं. कुछ लोगों का दावा है कि केटी पेरी स्पेस में गई ही नहीं थीं. जनता अब हर फ्रेम को ज़ूम करके सबूत ढूंढ रही है.