The Lallantop

सोशल लिस्ट : मच्छर मार, Notebook में चिपकाया, लड़की का ये शौक वायरल, इंस्टाग्राम कॉमेंट्स में जस्टिस की मांग

Viral Reel पर लोग मज़े लेते हुए नज़र आए.

सोशल लिस्ट में बात एक वायरल रील की. Instagram पर एक रील वायरल हुई जहां एक लड़की मच्छरों को मार एक कॉपी में चिपका देती है. साथ ही उनको नाम भी देती है. लोग रील देखकर कह रहे हैं कि ‘पूरा मच्छर समाज डरा हुआ है’. लोगों ने न्याय की मांग भी की.