सोशल लिस्ट में आज बात एक वायरल वीडियो की. करणी सेना के बताए जा रहे कुछ लोग आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहे. इसका कारण बना Napkin. इन लोगों का कहना था कि रेस्टोरेंट वालों को नारंगी रंग के Tissue Paper का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बात के खूब मज़े लिए.