The Lallantop

सोशल लिस्ट : इंस्टाग्राम पर छाया भारतीय Brain Rot, ख़राब क्वालिटी रील्स देखने से क्या हो सकते हैं नुकसान?

Brain Rot के चलते लोगों का चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं लोग.

सोशल लिस्ट में आज बात भारतीय Brain Rot Reels की. इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते-करते हम Wrong audience, प्रॉपर्टी विवाद के गवाह, किसी की Ex की शादी का अजनबी मेहमान, डिमोटिवेटेड, दहेज का प्रत्यक्षदर्शी, डिमोटिवेटेड बन चुके हैं जबकि सच्चाई ये है कि हम बस गन्ने का जूस पीते-पीते जीवन का आनंद लेना चाहते हैं. क्या ऐसी रील्स किसी साजिश का हिस्सा हैं?