सोशल लिस्ट में आज बात अभय सिंह की. “IITian बाबा गांजा पीता है.” जैसी बातों से सोशल मीडिया भरा पड़ा रहता है. अभय सिंह ने खुद को मारने की धमकी दी तो पुलिस उनके होटल गई. अभय सिंह बोले कि "गांजे के नशे में थे, क्या बोल गए, पता नहीं." पुलिस को एक पुड़िया मिली, पुड़िया में गांजा भी मिला मगर वो सिर्फ डेढ़ ग्राम था इसलिए गिरफ्तारी नहीं हुई. अब लोगों ने किस बात पर निशाने पर ले लिया है?