सोशल लिस्ट में आह बात खतरनाक रील्स की. इंस्टाग्राम रील्स पर डंकी रूट्स और अवैध सफर को “सक्सेस स्टोरी” बनाकर पेश किया जा रहा है. जेल जाना, बॉर्डर क्रॉस करना, और जान जोखिम में डालना—इन सबको ग्लोरिफाई किया जा रहा है. ये रील्स ना सिर्फ खतरनाक हैं, बल्कि लोगों को अवैध रास्तों पर चलने के लिए उकसा भी रही हैं. जानिए इन रील्स के ज़रिए लोगों तक क्या क्या पहुंच रहा है.