सोशल लिस्ट में आज बात वायरल रील की. "रील बनाने के लिए जान जोखिम में डाल दी?" उन्नाव से एक मामला वायरल हुआ, जहां एक शख्स रंजीत चौरसिया वायरल होने के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर ही लेट गया. वीडियो के वायरल होने के बाद GRP ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. अब बहस ये है कि वीडियो असली था या एडिटेड? लेकिन लोगों ने एक बात साफ़ कही — पब्लिक स्टंट के नाम पर जान का जोखिम लेना समझदारी नहीं, मूर्खता है.