सोशल लिस्ट में आज बात MC Stan के Viral Meme की. इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो ट्रेंड करता रहा, जिसमें कोई कह रहा है ‘बौना फिर बौना है चाहे पर्वत के शिखर पर खड़ा हो, देवता फिर देवता है चाहे कुएं की गहराई में छुपा हो’. ये ऑडियो आया MC Stan के एक इंस्टाग्राम लाइव से, जहां उनका कोई दोस्त ये कह रहा था. साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ये बात अलग-अलग मौकों पर बोली है. देखिए इस ट्रेंड पर बने कुछ मीम्स.