सोशल लिस्ट में आज बात अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट की. अमिताभ बच्चन में अपने ट्विटर पर लिखा, "मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. पूज्य बाबूजी के शब्द और ABHISHEK उसे निभा रहे हैं." इस ट्वीट के लोगों ने कई अर्थ निकाल लिए. दावे हुए कि अभिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन से नाराज़ हैं.