The Lallantop

सोशल लिस्ट : Greatest Noida सुन इब्राहीम अली खान और ख़ुशी कपूर की नादानियां को क्या सुना गए लोग?

Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor पर बना खूब Content.

सोशल लिस्ट में आज बात नादानियां की. नेटफ्लिक्स पर आई इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर की इस फिल्म को जनता ने सिरदर्द बता दिया. लोगों ने नेपोटिज्म पर सवाल भी उठाए. खूब रीलें बनीं, कॉन्टेंट बनाया गया. कुल-मिलाकर फिल्म से मजेदार लोगों ने वीडियोज बना दिए.