सोशल लिस्ट में आज बात होगी बिग बॉस की. बिग बॉस शुरू हुआ और शुरू हो अगये विवाद. पहले लोगों ने रजत दलाल की वजह से मेकर्स को घेरा था अब शो में Aniruddhacharya का हिस्सा लेना भी विवादों में आ गया. पहले अनिरुद्धाचार्य के पुराने वीडियो वायरल हुए जहां वो दावा कर रहे थे कि वो बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. मामला बढ़ने पर अनिरुद्धाचार्य की तरफ़ से माफी का वीडियो भी आया.
इसके साथ ही बात करेंगे सिंघम की. Singham Again का ट्रेलर आया. इस ट्रेलर के बाद एक बार फिर से कॉप यूनिवर्स की बात चल पड़ी. इस यूनिवर्स की कमियों को दिखाता हुआ एक पोस्ट वायरल हुआ.