सोशल लिस्ट में आज बात अभिनव अरोड़ा की. अभिनव अरोड़ा के कुछ वीडियोज वायरल हुए. अभिनव अरोड़ा पहुंचे थे वृन्दावन जहां लोगों ने उसे घेर लिया और काफी बातें कहीं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस व्यवहार की तारीफ की. कई ऐसे लोग भी थे जो कह रहे थे गलती अभिनव से ज्यादा अभिनव के माता-पिता की है.