The Lallantop

सोशल लिस्ट : अभिनव अरोड़ा की होली के बीच बरसाना में हुई बेइज्जती तो समर्थन में क्या बात आई?

Abhinav Arora हुए ट्रोल तो समर्थन में लोग उतर आए.

सोशल लिस्ट में आज बात अभिनव अरोड़ा की. अभिनव अरोड़ा के कुछ वीडियोज वायरल हुए. अभिनव अरोड़ा पहुंचे थे वृन्दावन जहां लोगों ने उसे घेर लिया और काफी बातें कहीं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस व्यवहार की तारीफ की. कई ऐसे लोग भी थे जो कह रहे थे गलती अभिनव से ज्यादा अभिनव के माता-पिता की है.