The Lallantop
Logo

सिगिरिया की ये चट्टान शेर जैसी क्यों दिखती है?

सिंहली कश्यप प्रथम ने पहाड़ पर कई एकड़ जमीन पर एक स्मारकीय शेर के आकार के एक महल का निर्माण कराया था.

सिगिरिया, सिंहगिरी श्रीलंका में स्थित एक प्राचीन रॉक फॉर्ट है. इसे लायन रॉक या लायन माउंटेन भी कहा जाता है. सिंहली कश्यप प्रथम ने शिखर पर कई एकड़ जमीन पर एक स्मारकीय शेर के आकार में एक महल का निर्माण किया, जिसका उद्देश्य उसके दुश्मनों के खिलाफ सुरक्षा करना था. देखिए वीडियो.