The Lallantop
Logo

इबारत: शरद जोशी के वो फेमस कोट्स, जो आज भी याद किए जाते हैं

इन कोट्स के बिना शरद जोशी का व्यंग्य अधूरा है.

शरद जोशी. हिंदी के प्रमुख साहित्यकारों में से एक. व्यंग्य की विधा में शरद जोशी ने एक से बढ़कर एक रचनाएं दीं. शरद जोशी ने पत्र-पत्रिकाओं में व्यंग्य के लिए निरंतर लेखन तो किया ही, साथ ही टीवी धारावाहिकों के लिए भी ख़ूब लिखा. आज शरद जोशी का जन्मदिन है. इबारत में आज सुनिए शरद जोशी के लिखे में से वो दस बातें जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं.