The Lallantop
Logo

शाहरुख की आने वाली है ये 3 फिल्में, जो फैंस के दिलों में राज करेगी

शाहरुख की पाइपलाइन में इस वक्त एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन फिल्में हैं. पहली 'किंग', दूसरी 'पठान 2' और तीसरी Amar Kaushik और Dinesh Vijan के साथ उनकी बिग बजट एडवेंचर फिल्म.

Shahrukh Khan की आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा तेज है. शाहरुख की पाइप लाइन में तीन बड़ी फिल्में हैं. पिंकवाला की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में करीब हर फिल्मकार से शाहरुख खान ने मुलाकात की है. इसके अलावा सभी के आइडियाज भी सुने. रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख अब नॉन-एक्शन फिल्म साइन करना चाहते हैं. बता दें कि शाहरुख खान की किंग की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होनी है. उसके बाद उन्हें आदित्य चोपड़ा के साथ पठान 2 शूट करनी है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.