The Lallantop
Logo

Indian Street Food की Hygiene पर Saurabh Dwivedi को कौन सा किस्सा याद आ गया?

अफ्रीका के लोग भारत के स्ट्रीट फूड को लेकर कई तरह की रीलें बना रहे हैं.

आजकल अफ्रीका के लोग भारत के स्ट्रीट फूड को लेकर कई तरह की रीलें बना रहे हैं. कई लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं तो कई लोग स्वच्छता की बात कर रहे हैं. लल्लनटॉप न्यूज़रूम में लोगों ने स्ट्रीट फूड को लेकर अपने अनुभव साझा किए. भारतीय खाने के बारे में सौरभ द्विवेदी ने क्या कहा और इस खाने का मजाक उड़ाने वाले लोगों को क्या सलाह दी?