The Lallantop
Logo

विवेक बिंद्रा से पहले और किन-किन यूट्यूबर्स से भिड़ चुके हैं संदीप माहेश्वरी?

अप्रैल 2022 में माहेश्वरी, श्वेताभ गंगवार और प्रखर गुप्ता के बीच विवाद हुआ था. 2020 में उनके संस्कृत विषय पर दिए गए बयान पर भी विवाद हुआ था.

अप्रैल 2022 में माहेश्वरी, श्वेताभ गंगवार और प्रखर गुप्ता (Sandeep Maheshwari Vs Prakhar Gupta) के बीच विवाद हुआ था. तब माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. उन्होंने कहा था कि करोड़ों भगवानों को मानने वाले लोग प्रॉब्लम क्रिएटर हैं. आगे कहा कि दुनिया में एक भगवान के कॉन्सेप्ट को मानने वाले लोग अपने हैं और जो इसे नहीं मानते वो पराए हैं. साल 2020 में भी माहेश्वरी विवाद में रहे. जब उन्होंने स्कूलों में संस्कृत विषय को पढ़ाने को लेकर अपना बयान दिया था. इन विवादों को विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो-