देश में मंदिर-मस्जिद को लेकर बढ़ते विवाद पर RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का बयान सामने आया है. पुणे में 'भारत-विश्वगुरु' शीर्षक से एक व्याख्यान में उन्होंने कहा कि हर दिन मंदिर-मस्जिद करना ठीक नहीं. साथ ही उन्होंने इसकी आड़ में राजनीतिक लाभ लेने वालों की भी आलोचना की. मोहन भागवत के भाषण पर सियासी गलियारों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. जिसमें अखिलेश यादव जैसे नेताओं ने पिछली घटनाओं पर सवाल उठाए. वहीं डॉ. कल्बे सिब्तैन नूरी और मौलाना यासूब अब्बास जैसे मुस्लिम धार्मिक गुरुओं ने भागवत के बयान की तारीफ की. मोहन भागवत ने अपने भाषण के दौरान क्या कहा, जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.