ये आशीष बनर्जी हैं. RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के पड़ोसी. (Kolkata Rape and Murder Case) कोलकाता में पीजी ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के बाद संदीप घोष (Dr Sandeep Ghosh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल संदीप CBI के घेरे में है. उनसे हर रोज़ जांच की जा रही है. आजतक से जुड़े सूर्याग्नि रॉय ने बंगाल के बारासात में उन लोगों से बात की जो संदीप घोष के पड़ोसी थे. पड़ोसियों के मुताबिक घोष ने करीब 12 साल पहले इस इलाके में घर खरीदा था, जहां वो दो साल रहे भी. संदीप शुरू से ही हिंसात्मक प्रवृत्ति के थे. वो अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटते थे. और वो कभी किसी से घुलते-मिलते नहीं थे. देखें वीडियो.