The Lallantop
Logo

केरला में लव जिहाद का सच अब सामने आया

ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान लल्लनटॉप की टीम केरल की ऐसी महिलाओं से मिली जिनके धर्मांतरण हुआ और वो फिर ISIS में शामिल हो गईं.

सिद्धांत मोहन हाल ही में केरल गए थे. जहां उन्होंने दो युवतियों के बारे में पता लगाया जिन्हें पहले कट्टरपंथी बनाया गया और फिर ISIS में भर्ती हो गए. बाद में जब अमेरिका की बॉम्बिंग में उनकी मौत हो गई. इस दूसरे हिस्से में हमने विवादित इस्लामिक गुरु एमएम अकबर के बारे में पता लगाया. बता दें कि एमएम अकबर पर आरोप था कि वो भारत में ISIS के लिए रिक्रूटमेंट करता था. उसपर केरल के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और स्कूल की किताबों के जरिए धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने का आरोप था. ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान लल्लनटॉप की टीम केरल की ऐसी महिलाओं से मिली जिनके धर्मांतरण हुआ और वो फिर ISIS में शामिल हो गईं. देखें वीडियो.