The Lallantop
Logo

रतन टाटा की करोड़ों की वसीयत में उनके कुत्ते का भी जिक्र, और किसका नाम?

. वसीयत के मुताबिक इस संपत्ति का बंटवारा कई लोगों में होगा, जिसमें उनके करीबियों के साथ-साथ घर के स्टाफ भी शामिल हैं.

उद्योगपति रतन टाटा को जानवरों से बहुत प्यार था. कुछ ऐसा कि उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित ताज होटल के दरवाजे हमेशा आवारा जानवरों के लिए खुले रखे. रतन टाटा के निधन के कुछ दिन बाद अब उनकी वसीयत में अपने पेट ‘टीटो’ (जर्मन शेफर्ड कुत्ता) की हमेशा देखभाल करने की बात लिखी है. अंग्रेजी में "अनलिमिटेड केयर" शब्द का इस्तेमाल किया. रतन टाटा की कुल संपत्ति करीब 10 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है. वसीयत के मुताबिक इस संपत्ति का बंटवारा कई लोगों में होगा, उनके करीबियों के साथ-साथ घर के स्टाफ भी शामिल हैं. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.