बिहार के पूर्णिया जिले में दो गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी. यहां के बायसी थाना के मझुवा गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने महादलित बस्ती में आग लगा दी. कई घर जलकर राख हो गए. इस दौरान एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. गांव के तनाव भरे हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस घटना पर राजनीति भी गरमा गई है. बीजेपी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रही है. विपक्षी पार्टी आरजेडी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा और इसे सरकार पर कलंक बता दिया. हिंदूवादी संगठन भी एक्टिव हो गए हैं. देखिए वीडियो.