The Lallantop
Logo

प्रोबेशनरी IAS अफसर पूजा खेडकर ने निजी ऑडी कार में लगवाई लाल-नीली बत्ती, जांच के लिए घर पहुंची पुलिस

महाराष्ट्र की प्रोबेशनरी IAS Officer Pooja Khedkar की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. पूजा खेडकर से जुड़े विवाद में पहली बार पुलिस की एंट्री हुई है. पुणे पुलिस ने खेडकर की इस्तेमाल की गई ऑडी की जांच करने का फैसला किया है.

महाराष्ट्र की प्रोबेशनरी IAS अफ़सर पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. पूजा खेडकर से जुड़े विवाद में पहली बार पुलिस की एंट्री हुई है. पुणे पुलिस ने खेडकर की इस्तेमाल की गई ऑडी की जांच करने का फैसला किया है. इसके लिए गुरूवार को उनके घर पर एक टीम भी पहुंची. पुणे में अपने तैनाती के दौरान पूजा खेडकर एक ऑडी से आती जाती थीं. उन्होंने उस पर लाल-नीली बत्ती और महाराष्ट्र सरकार की नेमप्लेट का इस्तेमाल किया था. पूजा खेडकर की ओर से इस्तेमाल की गई ऑडी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि वो ऑडी किसकी थी? मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि ये ऑडी किसी दूसरे व्यक्ति की थी.