महाराष्ट्र काडर की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर (Puja Khedkar) पर अपने पद के दुरूपयोग के साथ-साथ फर्जी विकलांगता का भी आरोप लगा है. अब LBSNAA ने भी उनको एक झटका दिया है. LBSNAA ने उनकी ट्रेनिंग को रद्द कर दिया है और वापस बुला लिया है. पूरा मामला समझने के लिए वीडियो देखिए.