The Lallantop
Logo

कौन हैं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, जिनके बेटे का नाम लखीमपुर हिंसा केस में आया है?

मंत्री बनने के 3 महीने के भीतर ही खीरी में बड़ा संघर्ष हो गया.

अजय मिश्रा ‘टेनी’. भाजपा नेता. वर्तमान में केंद्र में मंत्री. अजय मिश्रा ने कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को धमकी भरे लहजे में बात कही थी. कहा जा रहा है कि वीडियो के वायरल होने के बाद लखीमपुर और आस-पास स्थितियां बिगड़ती चली गईं. और इस क़दर हिंसक हो गईं. अजय मिश्रा कौन हैं? सांसद, विधायक, मंत्री बनने से पहले का उनका कौन सा इतिहास है, जिसका वो दंभ भर रहे हैं? राज्य और केंद्र की राजनीति में उनका क्या स्थान है, सब जानते हैं. देखिए वीडियो.