The Lallantop
Logo

लंदन की ट्रेनों में आदमी-औरत ऐसे बिना पैंट क्यों घूम रहे हैं?

ऊपर कोट-टाई, नीचे केवल चड्डी

लंदन(London) की सब-वे ट्रेनों (Subway trains) में सफर करते हुए लोगों की अजीबों-गरीब फोटो वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में अजीब बात ये है कि लोग बिना पैंट (Pant) के सफर कर रहे हैं. बाकी सब पहना हुआ है, कोट, शर्ट, जूते, मोजे, अंडरवियर (Underwear) सिर्फ पैंट ही गायब है. और ये करने वाले एक या दो लोग नहीं, संख्या सैकड़ों में है. आइए जानते हैं अखिर किस लिए लोगों ने अपनी पैंट का बहिष्कार कर दिया है?