पाकिस्तान का वायरल चायवाला 'अरशद खान'. अरशद पाकिस्तान में चाय बेचा करते थे जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मॉडल बन गए. और अब अरशद ने लंदन में अपना एक कैफे खोल लिया है. अरशद ने लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कई बातें बताईं, बताया कि पाकिस्तान में चाय कितने की मिलती है. देखें वीडियो.