छत्तीसगढ़ से कांग्रेस (Chattisgarh congress) नेता चरण दास महंत (Charan Das Mahant) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर एक रैली में बयान दिया. जिसमें वो पीएम मोदी का सिर फोड़ने की बात कहते नजर आ रहे हैं. बयान वायरल होने के बाद विवादों में है. कौन हैं चरण दास महंत, कहां दिया गया ये बयान और पहली लीठी मुझे मार क्यों ट्रेंड कर रहा है? सब जानें वीडियो में.
कांग्रेस नेता ने PM मोदी पर ऐसा क्या बोल दिया कि पहली लाठी मुझे मार ट्रेंड करने लगा?
विवादित बयान में कहा गया कि नरेंद्र मोदी (PM Modi) का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए और रात दिन तंग कर उन्हें चीन भेजने वाला आदमी चाहिए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement