The Lallantop
Logo

पड़ताल: पाकिस्तानी प्लेयर्स से गले मिले विराट कोहली, BSF ने उन्हें हटा दिया’ सच यहां जान लें

दावा है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान विराट कोहली पाकिस्तानी खिलाड़ियों से गले मिले, जिसके बाद विराट को निशाने पर ले लिया गया.

भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. दर्शकों के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है. वहीं टीम इंडिया भी इस मुकाबले को लेकर कमर कस चुकी है. लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर एक वीडियो वायरल है. इसे शेयर करके दावा ये किया गया है कि विराट कोहली को BSF यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के पद से हटा दिया है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बीते दिनों हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान विराट कोहली पाकिस्तानी खिलाड़ियों से गले मिले जिसके बाद विराट को निशाने पर ले लिया गया. देखें वीडियो.