राम जेठमलानी. देश के शायद सबसे महंगे और विवादित वकील. पूर्व कानून मंत्री और राज्यसभा के सदस्य. 8 सितंबर की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. लंबी बीमारी के बाद 95 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. पिछले एक हफ्ते से वो इतने बीमार थे कि अपने बेड से उठ भी नहीं पा रहे थे. उनकी मौत पर प्रधानमंत्री मोदी समेत पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. लेकिन राम जेठमलानी के व्यक्तित्व में ऐसा क्या था, जो उन्हें विवादित भी बनाता था और लोगों में जिज्ञासा भी जगाता था. जो उन्हें देश का सबसे महंगा वकील भी बनाता था और जो उन्हें अपनी ही पार्टी के किसी नेता को खरी-खोटी सुनाने से रोक भी नहीं पाता था. इस पूरी कहानी को जानने के लिए आपको तब के भारत के सिंध और अब के पाकिस्तान में जाना होगा.