The Lallantop
Logo

पैन कार्ड और आधार कार्ड के फर्जी इस्तेमाल से ₹15,000 करोड़ का घोटाला

नोएडा पुलिस ने करोड़ों रुपये के GST घोटाले की जांच के सिलसिले में दिल्ली के एक व्यवसायी, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है.

अधिकारियों ने बताया कि नोएडा पुलिस ने करोड़ों रुपये के जीएसटी घोटाले की जांच के सिलसिले में दिल्ली के एक व्यवसायी, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है. एसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि यूपी पुलिस ने संजय ढींगरा (55), उनकी पत्नी कनिका (54) और बेटे मयंक (27) की मर्सिडीज और ऑडी कारों सहित अन्य सामान भी जब्त कर लिया. ये इस देश के सबसे बड़े जीएसटी घोटाले में से एक है. जहां धोखेबाज आम आदमी के आधार कार्ड और पैन कार्ड डीटेल का उपयोग कर रहे थे.  इसके बारे में अधिक जानने के लिए वीडियो देखें