The Lallantop
Logo

रतन टाटा के उत्तराधिकारी बने नोएल टाटा

नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट्स का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बुधवार को रतन टाटा के निधन के बाद आज मुंबई में एक बैठक हुई थी, जिसमें रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा को Tata Tusts का नया चेयरमैन बना दिया गया है.

टाटा ट्रस्ट्स को नया चेयरमैन मिल गया है. रतन टाटा का बुधवार देर रात 86 साल की उम्र में निधन हो गया था. टाटा ट्रस्ट्स की एक बैठक हुई जिसमें रतन टाटा के उत्तराधिकारी के तौर पर नोएल टाटा को चुनने का फैसला किया गया. नोएल पहले से ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट में ट्रस्टी हैं. वह नवल टाटा और सिमोन टाटा के पुत्र और रतन टाटा के सौतेले भाई हैं.