सोशल मीडिया पर बिबेक पंगेनी और सृजना सुवेदी की लव स्टोरी (Srijana Subedi-Bibek Pangeni Love Story) वायरल हो रही है. 2022 में बिबेक को ब्रेन ट्यूमर का पता लगा था. उन्होंने बहादुरी से इस बीमारी का सामना किया. सृजना भी अपने पति के साथ हर पल खड़ी रही. आखिर में बिबेक कैंसर से यह जंग हार गए. वीडियो में देखिए दोनों की भावुक कर देने वाली प्रेम कहानी.
पति को ब्रेन ट्यूमर, पत्नी ने नहीं छोड़ा साथ, भावुक कर देगी बिबेक-सृजना की ये कहानी
सृजना अपने पति के साथ हर पल खड़ी रही. आखिर में बिबेक कैंसर से यह जंग हार गए.