The Lallantop
Logo

साथ आए नासा और इसरो, लॉन्च करेंगे निसार मिशन

अमेरिका और भारत की स्पेस एजेंसी साथ आकर एक ज्वाइंट मिशन करने जा रही हैं. इस मिशन का नाम निसार है. ये मिशन हर 12 दिनों में पृथ्वी की मैपिंग करेगा. ये मिशन सिंथेटिक अपर्चर रडार पर आधारित है

दुनिया की दो बड़ी स्पेस एजेंसी यानी अमेरिका की नासा और भारत की इसरो. दोनों ही अपने बड़े स्पेस मिशन के लिए जानी जाती हैं. पहली बार दोनों एजेंसीज मिलकर एक बड़ा मिशन करने जा रही हैं. अमेरिका और भारत के NSA (जेक सुलिवन और अजीत डोभाल ) ने 17 जून की एक मुलाकात में इस पर मुहर लगा दी है. इस मिशन में नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार यानी NISAR को लॉन्च करने वाले हैं. ये मिशन हर 12 दिनों में पृथ्वी की मैपिंग करेगा.