The Lallantop
Logo

राज्यसभा में नमाज के लिए मिलने वाला 30 मिनट का ब्रेक खत्म हो गया, कारण जान लीजिए

राज्यसभा में (namaz break in rajyasabha) शुक्रवार को लंच ब्रेक के बाद मिलने वाला 30 मिनट का ब्रेक खत्म कर दिया गया है. अब दोनों सदनों में दोपहर का सेशन एक ही साथ शुरू होगा.

राज्यसभा में शुक्रवार को लंच ब्रेक (Rajya Sabha Namaz Controversy) के बाद मिलने वाले आधे घंटे के एकस्ट्रा ब्रेक को खत्म कर दिया गया है. सत्र के दौरान DMK के राज्यसभा सांसद एमएम अबदुल्ला ने कहा कि यह एक्स्ट्रा ब्रेक इसलिए दिया गया था ताकि मुस्लिम सदस्य नमाज पढ़ सकें. राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ ने बताया कि ये बदलाव क्यों किया गया है.