केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के जाने- माने अधिकारी नलिन प्रभात (Nalin Prabhat) को जम्मू-कश्मीर पुलिस का अगला DGP नियुक्त किया है. नलिन 1 अक्टूबर को आर. आर. स्वैन के रिटायर होने के बाद ये जिम्मेदारी संभालेंगे. तब तक वो स्पेशल DG के रूप में काम करेंगे. नलिन आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 बैच के IPS अफसर हैं.