The Lallantop
Logo

मुजफ्फरनगर: मुस्लिम बच्चे की पिटाई वाला स्कूल सील, अब ये बड़ा एक्शन होने वाला है

इस स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने एक मुस्लिम बच्चे को क्लास के बाकी बच्चों से पिटवाया. तृप्ता त्यागी का कहना है कि वीडियो काट-छांटकर अपलोड किया गया है.

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के जिस स्कूल में मुस्लिम छात्र की क्लास के बच्चों से पिटाई कराई गई, उसे बंद कर दिया गया है. स्कूल का नाम नेहा पब्लिक स्कूल है. ये खुब्बापुर का इकलौता प्राइवेट स्कूल है. 27 अगस्त को अधिकारियों ने स्कूल को सील कर दिया. आरोपी टीचर तृप्ता त्यागी (Tripta Tyagi) के पास ही स्कूल का मालिकाना हक है. देखें वीडियो.