मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के जिस स्कूल में मुस्लिम छात्र की क्लास के बच्चों से पिटाई कराई गई, उसे बंद कर दिया गया है. स्कूल का नाम नेहा पब्लिक स्कूल है. ये खुब्बापुर का इकलौता प्राइवेट स्कूल है. 27 अगस्त को अधिकारियों ने स्कूल को सील कर दिया. आरोपी टीचर तृप्ता त्यागी (Tripta Tyagi) के पास ही स्कूल का मालिकाना हक है. देखें वीडियो.