यूपी के मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के MLC आशुतोष सिन्हा ने एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि केवल समाजवादी पार्टी ही नहीं, बल्कि सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. मीडिया ने अखिलेश यादव के बयान पर उनसे प्रतिक्रिया मांगी थी. मिर्जापुर में सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक हो रही थी. इसमें वाराणसी खंड स्नातक विधान परिषद चुनाव में सपा के टिकट पर जीते आशुतोष सिन्हा भी पहुंचे. पत्रकारों ने उनसे अखिलेश यादव के बयान पर सवाल कर लिया. देखिए वीडियो.