The Lallantop
Logo

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश रचने का आरोप

पड़ोसी राज्य मिजोरम में FIR दर्ज हो गई है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के ख़िलाफ पड़ोसी राज्य मिजोरम में FIR दर्ज हो गई है. उन पर हत्या के प्रयास और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. 26 जुलाई को असम और मिजोरम की सीमा पर हुई हिंसक झड़प के संबंध में ये FIR दर्ज की गई है. 26 जुलाई की शाम को असम और मिज़ोरम की पुलिस असम के कछार ज़िले में लैलापुर-वैरेंग्ते सीमा पर आपस में भिड़ गई थी. इस दौरान काफी गोलीबारी हुई. दोनों तरफ से तमाम जवान घायल हुए. कुछ की जान भी चली गई. इसी के बाद से दोनों राज्यों के बीच सीमाओं को लेकर तनाव बना हुआ है. देखिए वीडियो.